मुनि अमित सागर परिचय
हमारा संकल्प इस पवित्र उद्देश्य को आगे बढ़ाने का है कि जीवन को सरल और सार्थक करने वाले उपयोगी तत्त्वों को केवल संकलित या संरक्षित ही न करें बल्कि इन्हें देश और दुनियां के सामने यथावत रखें। अपने २३ साल के ऐकेडमिक अनुभव और खोजी प्रवृत्ति पर हमें गर्व है कि हमें भारत देश की इस धरा पर भगवान जैसे संत का सान्निध्य प्राप्त हुआ। वे प्रज्ञाश्रमण बालयोगी पूज्य गुरुदेव १०८ श्री अमित सागर जी महाराज हैं। वे चलते फिरते विश्वविद्यालय हैं। हम उन्हें दुनियाँ की सर्वोत्तम लाइब्रेरी कह सकते हैं। उन्होंने पूर्वाचार्यों के ग्रंथों में विज्ञान के उन सिद्धांतों को खोजा है, जिनके आधार पर कई बड़े-छोटे आविष्कार पिछले तीनसौ साल में पूरी दुनियाँ में हुए हैं। आगम सिद्धांत, पूर्वाचार्यों की वाणी एवं उनके द्वारा रचित शास्त्रों का भावार्थ वे यथावत जान लेते हैं। उन्होंने अपने व्याकरण ज्ञान से कठिन से कठिन ग्रंथों के उच्चारण को सरल बनाकर आम लोगों के लिए पठनीय बना दिया है। भक्तामर स्तोत्र की महिमा का आपके द्वारा इतना प्रचार-प्रसार किया गया है कि लोग इससे सफल हीलिंग करने लगे हैं। संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश, हिंदी एवं अन्य भाषाओं के कई महान ग्रंथों का आपने कुशल संपादन, संकलन कर उन्हें पुनः प्रकाशित किया है। आपकी रचना ‘मंदिर’ पुस्तक का कई भाषाओँ में अनुवाद एवं बड़ी संख्या में प्रकाशन हुआ है। भारतीय ज्ञान पीठ से प्रकाशित आपका ग्रन्थ तत्त्वार्थसार ज्ञानियों को आकर्षित करने वाला है एवं अनुत्तर जिज्ञासा जो कि तत्त्वार्थसूत्र की टीका है, इसमें देश, काल, क्षेत्र, भाव में परिवर्तन के परिणामों को दर्शाने के साथ-साथ युवाओं की बदलती सोच, कुत्सित विचारधारा एवं इसकी हानियों का शोधपूर्ण वर्णन है। वर्तमान में आपने सर्वार्थसिद्धि ग्रन्थ पर विशेष लेखन पूर्ण किया है, जो शीघ्र ही ग्रन्थ रूप में हम सब के लिए सुलभ होगा। सुबह से शाम तक कई चरणों में स्वाध्याय एवं तत्त्वचर्चा में आप पिछले कई सालों में लाखों शब्दों के सटीक अर्थ एवं परिभाषाएँ बता चुके हैं। इसके अतिरिक्त आपकी कई विषयों पर अनुसंधानपूर्ण एवं शोधपरक कुटेसन एक बार में ही श्रोता के हृदय में स्थापित हो जाती हैं। वस्तुस्वरूप विवेचन एवं भावार्थ के अंतर्गत आप एक वस्तु की तीनों पर्याओं को सरल उदाहरण देकर समझा देते हैं। एक कथानक में चार अनुयोग हो सकते हैं, यह किस अपेक्षा से होता है ? यह आपसे ही समझा व जाना है। बीसवीं सदी के प्रथम चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी के तृतीय पट्टाधीश आचार्य शिरोमणि श्री धर्मसागर जी से आप सन 1984 में दीक्षित हुए। तब से आप पूरे भारत का भ्रमण एवं विभिन्न स्थानों पर चातुर्मास कर अपने ज्ञान की अमिट छाप छोड़ चुके हैं। कई बार आप इंजीनियर, डाक्टर, वकील एवं शिक्षक की तरह भी ज्ञान देकर हमें कृतार्थ करते हैं। शोधकर्ताओं और विद्यार्थीयों से आप हमेशा घिरे रहते हैं। श्रवणबेलगोला के पूज्य भट्टारक चारुकीर्ती जी से आपका विशेष स्नेह रहा है। बुजुर्ग साधु ही आपके संघ में ज्यादा रहे हैं। जिनकी आपने खूब सेवा कर उत्तम समाधि करवाई है। पूरे देश में आपके लाखों भक्त हैं।

आपकी विशेषता है कि आप सभी को व्यक्तिगत रूप से पहचान लेते हैं। आपका दरवार हमेशा सभी के लिये खुला रहता है। समाज की समस्याओं को सुलझाने में आप हमेशा अग्रणी हैं। पारिवारिक अशांति एवं मंदिर की जगहों पर अवैध कब्जा जैसी कई गंभीर समस्याओं को आपने सरलता से स्थाई हल दिया है। फिरोजाबाद की जनता आपको नसिया जी उद्धारक कहती है। यहाँ आपकी प्रेरणा से ही सन 1993 में बहुत बड़ा हॉल बना और सन 2013-2014 में धर्म श्रुत शोध संस्थान का निर्माण किया गया जहाँ एक से एक प्राचीन, हस्तलिखित एवं स्वर्णाक्षरों से लिखित शास्त्रों को संजोया गया है। इतनी ख्याति और प्रतिष्ठा मिलने के बाद भी आपने आचार्य पद नहीं लिया। आपने अपने नाम पर कभी भी किसी मंदिर, मठ या स्थान का निर्माण न करवाया, न करने दिया। आपने अपने वचनों पर अडिग रहकर प्राचीनता, दृष्टांत, नीति, न्याय, नय, निर्णय, स्वरुप भेद, स्वामी भेद के माध्यम से अकाट्य तर्क प्रस्तुत कर सर्वोत्तम और लोक हितकारी सिद्ध किया है। वर्तमान में आप आचार्य भगवन समंतभद्र की भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे निर्ग्रन्थ एवं वीतरागी मुनीश्वर अमित सागर जी का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे। हे धर्मध्वज नायक, हे आगम नंदन आपके श्री चरणों में मन, वचन, काय से नमोस्तु, नमोस्तु, नमोस्तु।
—————————————–
Muni Amit Sagar Introduction
Our resolve is to pursue this sacred objective that not only collect or preserve the useful elements that make life simple and meaningful, but keep them intact in front of the country and the world. We are proud of our 23 years of academic experience and investigative attitude that we got the company of a saint like God on this land of India. He is Pragyashramana Balayogi Pujya Gurudev 108 Shri Amit Sagar Ji Maharaj. They are walking universities. We can call them the best library in the world. He has discovered those principles of science in the books of Purvacharyas, on the basis of which many big and small inventions have been done in the last three hundred years all over the world. They come to know the meaning of Agama Siddhanta, the speech of the former teachers and the scriptures composed by them. With his grammar knowledge, he has simplified the pronunciation of difficult texts and made them readable for the common people. The glory of Bhaktamar Stotra has been spread so much by you that people have started getting successful healing from it. You have edited, compiled and re-published many great texts of Sanskrit, Prakrit, Apabhramsh, Hindi and other languages. Your book ‘Mandir’ has been translated into many languages and published in large numbers. Your book Tattvarthasar, published from Bharatiya Gyan Peeth, is attractive to the learned and unanswered curiosity, which is a commentary on Tattvarthasutra, along with showing the results of changes in the country, time, region, feelings, as well as the changing thinking of the youth, sick ideology and There is a detailed description of its disadvantages. At present, you have completed special writing on the book Sarvarthasiddhi, which will soon be accessible to all of us in the form of a book. You have told the exact meaning and definitions of lakhs of words in the last several years in self-study and philosophy in many stages from morning to evening. Apart from this, your research and research articles on many subjects get established in the heart of the listener at once. Under the objective interpretation and meaning, you explain all the three aspects of an object by giving simple examples. There can be four applications in one story, by what expectation does this happen? You have to understand and know this. You were initiated in 1984 by Acharya Shiromani Shri Dharamsagar, the third pattadhish of Acharya Shri Shanti Sagar, the first Charitra Chakravarti of the 20th century. Since then you have left an indelible mark of your knowledge by traveling all over India and doing Chaturmas at different places. Sometimes you make us grateful by giving knowledge like an engineer, doctor, lawyer and teacher. You are always surrounded by researchers and students. You have special affection for Pujya Bhattarak Charukirti ji of Shravanabelagola. Elderly sages have been more in your Sangh. Whom you have served a lot and got the perfect tomb done. You have lakhs of devotees all over the country. Your specialty is that you identify with everyone personally. Your door is always open to all. You are always in the forefront in solving the problems of the society. You have easily and permanently solved many serious problems like family unrest and illegal occupation of temple sites. The people of Firozabad call you Nasiya ji the saviour. Here, with your inspiration, a huge hall was built in the year 1993 and in the year 2013-2014, Dharma Shrut Shodh Sansthan was built where one by one ancient, handwritten and golden scriptures have been preserved. Even after getting so much fame and prestige, you did not take the post of Acharya. You never got any temple, monastery or place built in your name, nor did you allow it to be built. By sticking to your words, you have proved to be the best and beneficial to the public by presenting irrefutable arguments through antiquity, parable, policy, justice, justice, judgment, distinction between forms, distinction between masters. Presently you are performing the role of Acharya Bhagwan Samantabhadra. May the blessings of such Nirgranth and Vitaragi Munishwar Amit Sagar ji be with us always. O Dharmadhwaj hero, O Agam Nandan, salutations, salutations, salutations to your holy feet with mind, words and body.